रेलवे पर सरकार का फोकस, 44 नई वंदे भारत ट्रेन बनाने का दिया ठेका
रेलवे अब वंदे भारत ट्रेन को बढ़ाने जा रही है. रेलवे ने 44 नई वंदे भारत ट्रेनों का टेंडर निकाला है. प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे. टेंडर के मुताबिक सभी 44 ट्रेन को अगले 5 साल में तैयार कर रेलवे को हैंडओवर किया जाना है.
नई दिल्ली: देश में जल्द ही 44 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. 44 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टेंडर फाइनल हो गया है. इसकी सप्लाई सितंबर 2022 से शुरू होगी. वहीं रेलवे ने 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टेंडर फाइनल करते हुए इन ट्रेन को बनाने का काम मेधा सर्वो ड्राइव्ज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को दिया है.
रेलवे अब वंदे भारत ट्रेन को बढ़ाने जा रही है. रेलवे ने 44 नई वंदे भारत ट्रेनों का टेंडर निकाला है. प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे. टेंडर के मुताबिक सभी 44 ट्रेन को अगले 5 साल में तैयार कर रेलवे को हैंडओवर किया जाना है. ट्रेनों में टेंडर के कुल कीमत का कम से कम 75% हिस्सा पूरी तरह भारत में बना हुआ होगा.
तीन प्रोडक्शन यूनिट
वहीं इन ट्रेनों को तीन प्रोडक्शन यूनिट्स में बनाया जाएगा. ये प्रोडक्शन यूनिट्स चेन्नई, कपूरथला और रायबरेली में तैनात हैं. इनमें 24 रेक इंटिग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में बनेगी. वहीं 10 रेक रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में बनेगी. इसके अलावा 10 रेक मॉर्डन कोच फैक्टरी रायबरेली में बनेंगी.
वहीं पहली दो रेक की सप्लाई अगले 20 महीनों में होगी. इनकी टेस्टिंग में सफलता के आधार पर हर 3 महीनों में 6 रेक की सप्लाई होगी. बता दें कि 16 कोच वाली सभी 44 ट्रेन सेटों का कुल टेंडर मूल्य 22,11,64,59,644 रुपये है.
यह भी पढ़ें: बिहार: जल्द निर्मली तक चलेगी ट्रेन, निरीक्षण करने पहुंचे DRM ने अधिकारियों को दिया निर्देश चीन ने बनाई सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन, एक घंटे में तय कर सकती है 620 किलोमीटर की दूरी