नई दिल्ली: भारतीय रेल की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे का इन्फ्रास्ट्रचर, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग और ट्रैक मेन्टेनेन्स की निगरानी और चेकिंग के लिए अब रेलवे ने बड़े पैमाने पर ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल का फैसला किया है.


रेलवे अपने सभी डिवीजन और जोन में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करेगा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के जबलपुर हेडक्वार्टर में सबसे पहले ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया गया है. इस जोन के जबलपुर, भोपाल और कोटा डिवीजन में पिछले हफ्ते ड्रोन कैमरों का ट्रायल किया गया.


ड्रोन से ट्रैक पर इंटरलॉकिंग की चेकिंग जैसे बारीक और अत्यधिक मानव श्रम आधारित कार्यों में भी आसानी हो जाएगी. इससे मेले आदि में भीड़ नियंत्रण के साथ गलत तत्वों पर भी नजर रखी जा सकेगी. साथ ही साथ इससे स्टेशन यार्ड का सर्वे भी किया जाएगा.