Unlock 4: जयपुर- दिल्ली के बीच आज से फिर से चलेगी डबल डेकर रेल, एक और ट्रेन हुई शुरू
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने आगामी त्योहारों को देखते हुए देशभर में 39 नई पैसेंजर ट्रेनें और चलाने को मंजूरी दे दी हैअब यात्रियों को आधे घंटे पहले तक भी ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध होगा
उत्तर-पश्चिम रेलवे अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रहा है. अब दो और पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी. इनमें एक जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली डबल डेकर ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है. साथ ही एक ट्रेन बाड़मेर से यशवंतपुर के लिए चलेगी.
आगामी दिनों में दशहरा समेत कई त्योहार आने वाले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देशभर में 39 नई पैसेंजर ट्रेनें और चलाने को मंजूरी दे दी है. ये सभी 39 पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग रेलवे जोन से चलेंगी. इनमें राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के हिस्से में भी दो ट्रेनें शामिल की गई हैं. पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली और दूसरी बाड़मेर से यशवंतपुर तक चलेगी.
जयपुर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि आज से जयपुर से दिल्ली डबल डेकर ट्रेन की शुरूआत होगी. यह अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी. जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा शनिवार से प्रतिदिन जयपुर से रवाना दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीँ, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर जयपुर पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन बाड़मेर-यशवंतपुर साप्ताहिक चलेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडल से फिलहाल लगभग 50 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. इसमें से जयपुर से चलने वाली और जयपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या अब 25 से ज्यादा हैं.
इस ट्रेन में भी रेलवे स्पेशल किराया वसूल करेगा. जो कि तत्काल किराए के लगभग बराबर होगा. इस ट्रेन के संचालन से जयपुरवासियों को दिल्ली से आगे कई कनेक्टिंग ट्रेनें मिल सकेंगी. आज से रेलवे ने अपने रिजर्वेशन सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब यात्रियों को आधे घंटे पहले तक भी ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध होगा. डबल डेकर के अलावा रेलवे प्रशासन 16 अक्टूबर से बाड़मेर से यशवंतपुर के लिए भी ट्रेन संचालित करने लगेगा.