Ashwini Vaishnaw visit Odisha: रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज ओडिशा का दौरा करेंगे. जिसकी सूचना बुधवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे को दी गई थी. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विभिन्न रेलवे सेक्शन का निरीक्षण करने के साथ ही कई ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.


अपने ओडिशा दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुर्दा रोड-बलांगीर परियोजना का निरीक्षण करेंगे और नौगांव रोड स्टेशन पर महिपुर-नौगांव रोड रेलवे सेक्शन की शुरुआत करेंगे. वहीं नुआगांव रोड स्टेशन से नुआगांव रोड तक 08429/08430 भुवनेश्वर-महिपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही सेवा एक्सप्रेस के बोलागढ़ पीएच पर स्टॉपेज की घोषणा करेंगे.


खुर्दा रोड न्यू स्टेशन भवन का करेंगे उद्घाटन


ओडिशा में खुर्दा रोड न्यू स्टेशन भवन का आज शाम रेल मंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रेलमंत्री भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में खुर्दा रोड स्टेशन से एलएचबी सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री खुर्दा रोड स्टेशन से पटिया व वाणी विहार पीएच के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.


कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


फिलहाल इस दौरान रेल मंत्री के कार्यक्रम में खुर्दा रोड स्टेशन पर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. वहीं नौगांव रोड स्टेशन पर सांसद (लोकसभा) अच्युतानंद सामंत, विधायक राजेंद्र कुमार साहू और रमेश चंद्र बेहरा शामिल होंगे.


पुरी स्टेशन का करेंगे निरीक्षण


इन सबके अलावा आज देर शाम रेल मंत्री पुरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे और रथ यात्रा के लिए विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें रथ यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन, 15000 तीर्थयात्रियों के लिए कवर्ड शेल्टर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, मोबाइल टिकटिंग की सुविधा, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ी की सुविधा को शामिल किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Political Crisis: कैबिनेट मीटिंग में सीएम उद्धव ठाकरे बोले- 'गलती हो गई हो तो माफी', क्या ये आखिरी बैठक थी?


Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी से गोवा के लिए रवाना बागी विधायक, 21 जून से रेडिसन ब्लू होटल में डाले थे डेरा