Ram Vilas Paswan's Bungalow: एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के बंगले (12 जनपथ) में अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रहेंगे. 12 जनपथ वाले बंगले में फ़िलहाल दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपनी मां के साथ रहते हैं. रामविलास पासवान की पहली बरसी तक चिराग इस बंगले में रहना चाहते हैं. 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी है.
चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस समाजवादी नेता शरद यादव के बंगले में रहेंगे . सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें शरद यादव का तुग़लक़ रोड स्थित सात नम्बर का बंगला आवंटित किया गया है . सूत्रों के मुताबिक़ पशुपति पारस को स्वर्गीय रामविलास पासवान का जनपथ स्थित 12 नम्बर बंगला आवंटित करने का ही प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया था .
ज़ाहिर है बंगला अपने नाम करवा कर पशुपति पारस कोई राजनीतिक ज़ोखिम उठाना नहीं चाहते थे . पशुपति पारस ने जून के महीने में पार्टी के कुल चार अन्य सांसदों के साथ अपने को असली लोजपा घोषित कर दिया . चिराग पासवान को अपदस्थ कर पशुपति पारस लोकसभा में पार्टी के नेता भी बन गए .
तबसे चिराग पासवान उनपर परिवार को धोखा देने का आरोप लगाते रहे हैं और इस मुद्दे पर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए बिहार में आशीर्वाद यात्रा के ज़रिए पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं . ऐसे में अगर रामविलास पासवान का सरकारी बंगला पशुपति पारस को आवंटित होता तो चिराग पासवान को इस बंगले से बाहर करवाने का आरोप उनके ही सर लगता .
सूत्रों के मुताबिक़ पहले पशुपति पारस के अलावा ये बंगला एक और दलित केन्द्रीय मंत्री को ही आवंटित किया गया था लेकिन उन्होंने भी इसे लेने से मना कर दिया गया . पिछले महीने की 14 तारीख़ को ही चिराग पासवान को बंगला ख़ाली करने का नोटिस दिया गया था . एक सांसद के तौर पर चिराग पासवान को नॉर्थ एवेन्यू में पहले से ही घर आवंटित किया हुआ है .