9 Years Of Modi Government: रेलवे में 9 सालों में कितना हुआ काम? अश्विनी वैष्णव ने एबीपी न्यूज को बताया
9 Years Of Modi Government: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
9 Years Of Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने राजनीति की दिशा बदली है. उन्होंने रेलवे की तस्वीर बदल दी है. रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन जो 60 सालों में 30 हजार किमी भी नहीं हुआ था वो पिछले 9 सालों में 35 हजार किमी हो गया है."
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, "आज से 9 साल पहले कुल मिलकार हर दिन 3 से 4 किमी. नई पटरियां बनती थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 14 किमी. हो गया है. आज रेवले स्टेशन पर साफ-सफाई, टॉयलेट की सुविधा पहले से कई गुना बहतर है. 2014 से पहले पूर्वोत्तर में रेलवे के लिए आवंटन 2,000 करोड़ रुपये था, लेकिन मोदी सरकार में यह आवंटन बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हो गया है. हर तरह से रेलवे को गति मिली है."
आत्मनिर्भर भारत को लेकर क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम में अगर देखा जाए तो 5G पिछले 8 महीनों के अंदर-अंगर दो लाख साइट बन गई हैं. दूसरे देशों से तुलना की जाए तो 4 सालों में एक लाख साइट और इतनी तेजी से काम हो रहा है. अभी जिस स्पीड से 5G लग रही है उसमे एक मिनट में एक नया टावर लाइव हो रहा है. देश में करीब 350 जिले कवर किए जा चुके हैं."
'मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी'
उन्होंने कहा, "अगर मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग की बात की जाए तो 10 साल पहले 98 प्रतिशत जो मोबाइल फोन भारत में आते थे वो बाहर से इंपोर्ट होते थे. आज 98 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में बनते हैं. पिछले 9 सालों में टेक्नोलॉजी में ऐसी क्रांति आई है, जोकि जन जन तक पहुंची है."
ये भी पढ़ें: