रेल मंत्री ने दिखाया भविष्य के स्टेशन का सपना तो यूजर्स ने दिखा दी हकीकत, गंदगी और ट्रेनों की देरी पर लगाई लताड़
Railway Minister Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ताजा ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
Indian Railway Station New Look: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के एक रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री ने इस रेलवे स्टेशन को 'सतरंगी रे' बताते हुए उसकी पेंटिंग और रंग को लेकर जनता से सवाल भी पूछा है. अश्विनी वैष्णव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सतरंगी रे! इस स्टेशन का अनुमान लगाओ?' दरअसल, ये तस्वीर मुंबई सेंट्रल स्टेशन की है.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग ट्विटर पर ये तस्वीर देख चुके हैं. साथ ही लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स रेल मंत्री से आईआरसीटीसी का सर्वर, रेलवे स्टेशन पर गंदगी, ट्रेनों की देरी को शिकायत करने लगे. हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि आने वाले सालों में देश को रेलवे का नया रूप देखने को मिलेगा.
सतरंगी रे!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 23, 2023
Guess this station⁉️ pic.twitter.com/b0yy3MDzED
कई यूजर कर रहें कमेंट
सतीश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, "सर , वो सब तो ठीक है लेकिन, सुबह से irctc का सर्वर सही नहीं चल रहा है. 7-8 बार पैसे भी कट गए, परंतु टिकट बुक नहीं हो पाया. टिकट का रिफंड भी नहीं आया है. अब क्या डिजिटल इंडिया में रेलवे काउंटर से टिकट लेना पड़ेगा?"
ओमप्रकाश नाम के दूसरे यूजर ने कहा, "श्रीमान जी आपका प्रयास तो बहुत ही सराहनीय हैं लेकिन लालफ़ीताशाही ठीक से काम नहीं कर रही, विरार स्टेशन पर बीन बैग डस्टबीन में लगाने के लिए मैंने लगभग 6 बार शिकायत किया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. रेलवे सेवा सिर्फ शिकायत को बंद करना जानती हैं."
एन ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि यूपी और बिहार में सभी ट्रेनें लेट क्यों होती हैं. खासकर 15708 आमेरपाली एक्सप्रेस 2 घंटे से लेट है. सर कृपया इन पर ध्यान दें.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पहले पश्चिमी रेलवे ने फेसबुक पेज पर यही तस्वीर शेयर की थी और इसके आर्टवर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि कभी-कभी आपको केवल रंग की थोड़ी फुहार की जरूरत होती है! रंग हम जो कुछ भी देखते हैं उसे जीवन देते हैं. मुंबई सेंट्रल के अग्रभाग को रंगीन जीवंत पिगमेंट से रंगा गया है जो इसकी समरूपता का विवरण देता है और सुखद भावनाओं को दशार्ता है. ये इस तरह मुंबई की भावना को बढ़ाता है.
अश्विनी वैष्णव को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ अक्सर तस्वीरें और संदेश शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बच्ची का आराम से कंबल पर बैठकर खिड़की से बाहर देखने का वीडियो शेयर किया था. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन की सीट या ट्रेन की सीट?'
ये भी पढ़ें- Ideas Of India: 2024 को लेकर केजरीवाल का क्या है पॉलिटिकल गेम? खुद खोला राज