नई दिल्ली: राज्य में लौटने वाले प्रवासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि बिहार ने प्रतिदिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.


रेलवे द्वारा एक मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद बिहार में तीन लाख से अधिक प्रवासी वापस आ चुके हैं और पचास हजार से अधिक लोग रास्ते में हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने के बाद से राज्य में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि देखने को मिली है.


रेल मंत्री ने ट्वीट किया, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि बिहार के प्रवासी श्रमिकों के बारे में वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ मेरी सार्थक चर्चा हुई और उन्होंने कामगारों को घर पहुंचाने के लिए 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन तक चलाने की स्वीकृति दी है."


हालांकि अधिकारियों ने कहा कि देशभर में फंसे 40 लाख प्रवासियों को राज्य में लाने के लिए प्रतिदिन 50 ट्रेनें पर्याप्त नहीं हैं. एक अधिकारी ने कहा, "वास्तव में प्रवासियों को राज्य में लाने के लिए प्रतिदिन दो सौ ट्रेन चलाने की जरूरत है."


बिहार के साथ उत्तर प्रदेश ने भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति दी है. ट्रेन चलने से प्रवासियों के लौटने के कारण महीने की शुरुआत में बिहार में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई थी.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: कृषि भवन दो दिनों के लिए सील, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुआ फैसला

मजदूरों के पलायन से महाराष्ट्र में मैनपावर का संकट, सीएम ठाकरे बोले- जरूरत पड़ी तो 'भूमिपुत्रों' को आगे आना होगा