(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रेन हादसों की संख्या में कमी आई, पिछले साल 59 मामले सामने आए-रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार के प्रयासों का रिजल्ट दिखने लगा है और साल 2018-19 में रेल दुर्घटनाएं कम होकर 59 पर आ गई है. उन्होंने राज्यसभा में इस संबंध में पिछले कुछ सालों का आंकड़ा पेश किया.
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में रेल दुर्घटनाओं में लगातार कमी आई है. उन्होंने कहा कि साल 2018-19 के दौरान 59 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 37 लोगों की जान गई और 108 व्यक्ति घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में यह जानकारी दी.
रेल मंत्री ने ये दुर्घटनाएं किस तरह से हुई इस बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 59 रेल दुर्घटनाओं में से 46 हादसे रेलों के पटरी से उतरने के, 6 हादसे गाड़ी में आग लगने, 3 हादसे चौकीदार वाली क्रॉसिंग पर, तीन बिना चौकीदार वाले क्रॉसिंग पर और एक अन्य तरह की दुर्घटना थी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेल हादसों की संख्या में कमी आई है. अपने इस बयान के बाद उन्होंने पिछले कुछ सालों का आंकड़ा पेश किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि साल 2013-14 में 118 रेल हादसे हुए जबकि 2016-17 में 104 हादसे, 2017-18 में 73 हादसे और 2018-19 में 59 हादसे हुए हैं.
एक अन्य प्रश्न के जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेल पटरियों पर गाड़ियों की टक्कर के कारण पिछले तीन साल में दो व्यक्ति मारे गए हैं.
कर्नाटक संकट: राहुल गांधी बोले- BJP कुमारस्वामी सरकार गिराने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है चारा घोटाला: देवघर कोषागार मामले में झारखंड HC ने लालू यादव को दी जमानत हार के बाद कोच रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, बताया सेमीफाइनल में क्यों नंबर चार पर नहीं उतरे धोनी कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले विधायकों के मामले में SC ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, 16 जुलाई को फिर सुनवाई