नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश की सबसे हाईस्पीड ट्रेन कही जा रही 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का एक वीडियो ट्वीट किया है. मेक इन इंडिया के तहत बनी इस ट्रेन की रफ्तार को दिखाते हुए गोयल ने कहा कि ये एक चिड़िया है, ये एक प्लेन है वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए.


गोयल ने अपने ट्वीटर हैंडल से 13 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, "ये एक चिड़िया है, ये एक प्लेन है. मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए."





गोयल के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साध और कहा, ''इतनी स्पीड सिर्फ मिस्टर घोटाला के झूठ की है.'' गोयल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया. कई लोगों ने इसे एडिटेड वीडियो बताया.





बता दें कि इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं है. रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं. इसे पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी. इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.


वंदे भारत एक्सप्रेस को रायबरेली स्थित मॉर्डन कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है. इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है. इसे पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जो 30 साल पहले विकसित की गयी थी.


वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. दिल्ली और वाराणसी के मार्ग पर यह बीच में कानपुर और प्रयागराज रुकेगी. यह ट्रेन 755 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी. मौजूदा समय में दूसरी ट्रेन को इस दूरी को तय करने में साढ़े ग्यारह घंटे का समय लगता है.


नई दिल्ली-वाराणसी का 755 किमी का सफर आठ घंटे में तय करेगी ट्रेन-18, जानें कितना होगा किराया


Priyanka Gandhi Roadshow: प्रियंका गांधी के पोस्टरों से पटी पड़ी हैं लखनऊ की सड़कें, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट