नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर सफाई को लेकर 'थर्ड पार्टी' सर्वे कराया हैं. जिसमें देश के कुल 407 रेलवे स्टेशनों में से 10 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन चुने गए हैं. आश्चर्य की बात है कि देश के कई बड़े स्टेशनों में से एक का भी नाम इसमें नहीं है. सबसे साफ स्टेशन विशाखापट्नम बताया गया है.
यह रही पूरी लिस्ट :
1. विशाखापटनम देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन
2. सिकंदराबाद जंकशन
3. जम्मू तवी
4. विजयवाडा
5. आनँद विहार टर्मिनल
6. लखनऊ जंकशन
7. अहमदाबाद
8. जयपुर
9. पूणे जंकशन
10. बैंगलोर सिटी
इसके अलावा मधुबनी स्टेशन और जोगबनी स्टेशन सबसे गंदे पाए गए हैं. गौरतलब है कि सफाई में टॉप स्टेशनों में मुंबई या कोलकाता के स्टेशनों का नाम नहीं है. जबकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है. जबकि, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन को इस लिस्ट में जगह मिल गई है.