एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना काल: रेलवे मंत्रालय जल्द चला सकता है 100 और स्पेशल पैसेंजर रेल
फिलहाल 230 एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं जिनमें 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं.
नई दिल्लीः रेलवे मंत्रालय जल्द ही 100 और पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकता है. यह ट्रेन विभिन्न राज्यों के बीच और राज्य के अंदर चलने वाली दोनों तरह की होंगी. सूत्रों को अनुसार रेलेव मंत्रालय, इसके लिए गृह मंत्रालय की हरी झंड़ी का इंतजार कर रहा है. ये सभी ट्रेन, स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जाएंगी.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिलहाल 230 एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं जिनमें 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार पहले से घोषित समय के अनुसार ये ट्रेन रेलव के कुछ महीनों पहले लॉन्च किए गए जीरो-बेस्ड टाइम टेबल के अनुरूप ही चलेंगी और इनके समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
रेलवे मंत्रालय ने इससे पहले था कि कोविड-19 की स्थित और डिमांड को देखते हुए फेजवाइज ट्रेनों का संचालन घोषित किया जाएगा. पहले की इस घोषित योजना को स्थगित कर दिया गया है. अब जब अनलॉक-4 शुरू हो चुका है और मेट्रो रेल सर्विस भी सितंबर से शुरू होने जा रही है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि बड़ी संख्या में कामकाज के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion