नई दिल्लीः रेलवे मंत्रालय जल्द ही 100 और पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकता है. यह ट्रेन विभिन्न राज्यों के बीच और राज्य के अंदर चलने वाली दोनों तरह की होंगी. सूत्रों को अनुसार रेलेव मंत्रालय, इसके लिए गृह मंत्रालय की हरी झंड़ी का इंतजार कर रहा है. ये सभी ट्रेन, स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जाएंगी.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिलहाल 230 एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं जिनमें 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार पहले से घोषित समय के अनुसार ये ट्रेन रेलव के कुछ महीनों पहले लॉन्च किए गए जीरो-बेस्ड टाइम टेबल के अनुरूप ही चलेंगी और इनके समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
रेलवे मंत्रालय ने इससे पहले था कि कोविड-19 की स्थित और डिमांड को देखते हुए फेजवाइज ट्रेनों का संचालन घोषित किया जाएगा. पहले की इस घोषित योजना को स्थगित कर दिया गया है. अब जब अनलॉक-4 शुरू हो चुका है और मेट्रो रेल सर्विस भी सितंबर से शुरू होने जा रही है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि बड़ी संख्या में कामकाज के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे.
यह भी पढ़ें-