क्या चलेंगी और अधिक ट्रेन? रेल मंत्रालय ने दिया है ये अहम बयान
रेल मंत्रालय ने आज कहा कि और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना, राज्यों से विचार-विमर्श किया जा रहा है.
![क्या चलेंगी और अधिक ट्रेन? रेल मंत्रालय ने दिया है ये अहम बयान Railway Ministry Says More special trains being planned state governments being consulted क्या चलेंगी और अधिक ट्रेन? रेल मंत्रालय ने दिया है ये अहम बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21023524/railway-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रेलवे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिसके लिए राज्य सरकारों से सहमति मांगी जा रही है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वर्तमान में चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त ऐसी कितनी और ट्रेन चलाई जाएंगी.
सूत्रों ने बताया कि नयी स्पेशल ट्रेन चलाने संबंधी घोषणा आगामी कुछ दिन में की जाएगी. वर्तमान में कोविड-19 की वजह से सभी नियमित यात्राी सेवाएं निलंबित हैं. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया जा रहा है.’’
ध्यान रहे कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्च के महीने में ट्रेन की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकि बाद में स्पेशन ट्रेनों की शुरुआत की गई. अब इसमें और अधिक ट्रेन जोड़ जाने की संभावना है.
मथुरा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात फिर शुरू, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से बंद था मार्ग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)