Railway News: ट्रेन किराए में रियायती कोटे को लेकर रेल मंत्रालय ने संसद में किया बड़ा ऐलान
Railway News: कोरोना की शुरुआत में लॉकडाउन लगने के बाद जबसे ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हुआ, तब से ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी में चलाया जा रहा था.
![Railway News: ट्रेन किराए में रियायती कोटे को लेकर रेल मंत्रालय ने संसद में किया बड़ा ऐलान Railway News: Govt not starting senior citizen Concession on train ticket says Ashwini vaishnav in Parliament ann Railway News: ट्रेन किराए में रियायती कोटे को लेकर रेल मंत्रालय ने संसद में किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/f5668cfb07f9227feea9901973816e16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway News: अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और ट्रेन में रियायती टिकट पर यात्रा करते आए हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर नहीं है. पिछले साल से बंद रियायती टिकट के फिर शुरू होने की फ़िलहाल कोई संभावना नहीं है. बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्रालय की ओर से दिए गए एक लिखित जवाब से उन यात्रियों को निराशा होगी जो पिछले साल मार्च तक ट्रेन यात्रा में रियायती टिकट के हकदार थे.
डीएमके सांसद ए राजा के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल कोरोना की शुरुआत होने पर 20 मार्च को मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सभी रियायती कोटे वाले टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी थी. हालांकि दिव्यांगजनों की 4 श्रेणियों, विद्यार्थियों और 11 बीमारियों के मरीजों की रियायत जारी रखी गई थी.
वैष्णव ने अपने जवाब में बताया कि मंत्रालय के आदेश के बाद से लगातार रियायती कोटे की व्यवस्था लागू करने की मांग उठ रही है. जिन लोगों के रियायती टिकट बंद कर दिए गए उनमें बुजुर्ग नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें हर यात्रा पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी. वैष्णव के मुताबिक रेलवे ने रियायती टिकट फिर से शुरू करने से जुड़ी सभी मांगों और सलाहों की समीक्षा की है, लेकिन इन मांगों को फिलहाल अमल करने लायक नहीं माना है.
कोरोना की शुरुआत में लॉकडाउन लगने के बाद जबसे ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हुआ, तब से ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी में चलाया जा रहा था. हालांकि पिछले महीने से ही ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह ही सामान्य कर दिया गया है. ऐसे में ट्रेनों में रियायती टिकट की व्यवस्था फिर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)