नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर अब खाने-पीने की दुकानें खुलेंगी. स्टेशनों पर फूड-प्लाजा को भी खोला जाएगा लेकिन इसमें बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. यानी टेक अवे की सुविधा होगी. इसके साथ ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर दवा की दुकानें भी खुलेंगी. ये सूचना तब सामने आई है जब रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाने का फैसला कर चुकी है. कुल मिलाकर जब 1 जून से आम लोगों के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो तो यात्रियों को खाने-पीने की समस्या न आए, इसी के मद्देनजर ये आदेश जारी किया गया है.


ट्रेनों के टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होंगी


बता दें कि मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी कि 1 जून से आम यात्रियों के लिए 200 ट्रेनें शुरू हो रही हैं. इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति ऑन लाईन टिकट बुक करा सकता है. ये ट्रेनें सेकेंड क्लास की नॉन एसी कोच वाली होंगी. ये ट्रेनें हर दिन एक निश्चित टाईम टेबल से चलेंगी. सबसे जरूरी बात ये है कि इन ट्रेनों का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग कब से शुरू होगी इसका एलान जल्द ही किया जाएगा.


1 मई से 1813 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं- रेलवे


वहीं रेलवे ने बुधवार को बताया कि एक मई से 1813 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनके जरिये 22 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है. रेलवे ने कहा कि 1813 ट्रेनों में से 301 ट्रेन रास्तों में हैं और 1512 ट्रेन अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा 143 से अधिक ट्रेन चलने के लिये तैयार हैं. सबसे अधिक 912 ट्रेन उत्तर प्रदेश गई हैं. इसके बाद बिहार (398) का नंबर आता है. लगभग 583 ट्रेन गुजरात से और 320 ट्रेन महाराष्ट्र से चली हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि 19 मई यानी मंगलवार को 204 ट्रेन चली हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'रेलवे ने कल कामगारों के लिये 200 विशेष ट्रेन चलाने का वादा किया था. उसने इससे भी बढ़कर रिकॉर्ड 204 ट्रेन चलाईं.'


देश में 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया एलान