नई दिल्ली: भारतीय रेल ने महीनों से बंद ई कैटरिंग सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. IRCTC के मुताबिक, फरवरी 2021 के पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है.
बता दें कि रेलवे ने कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले साल मार्च के महीने में रेल सेवा रोक दी थी. इसके कुछ समय बाद चरणबद्ध तरीके से रेल सेवा बहाल की गई. हालांकि ई कैटरिंग सेवा को बंद रखा गया.
अब भारतीय रेलवे की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट सम्बन्धी गतिविधियों का कार्यभार सम्भालने वाली आईआरसीटीसी ने ई कैटरिंग सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है.
आईआरसीटीसी ने बयान में कहा कि रेल मंत्रालय की अनुमति से आईआरसीटीसी फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी.
आईआरसीटीसी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-खानपान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.