Indian Railways: रेलवे इन रूट्स पर बहाल कर रहा है 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, आज से टिकट बुकिंग शुरू, देखें डिटेल्स
भारतीय रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. पश्चिम रेलवे 10 जोड़ी यानी 20 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आज और कल से शुरू कर रहा है.
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में प्रभावित हुई काफी ट्रेनें अब पटरी लौट चुकी हैं. रेलवे के विभिन्न जोन में एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेन सेवाएं भी बहाल हो रही हैं. पश्चिम रेलवे 10 जोड़ी यानी 20 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आज और कल से शुरू कर रहा है. पश्चिम रेलवे रेलवे के मुताबित इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले लोग ही यात्रा कर सकेंगे.
बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल हर शुक्रवार बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे चलेगी. यह ट्रेन 20 अगस्त से अगली इंफोर्मेशन तक चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09074 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर गुरुवार को गांधीधाम से 20.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 अगस्त से अगली इंफोर्मेशन तक चलेगी.
मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर विशेष ट्रेन प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09036 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर पोरबंदर से 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.
भावनगर टर्मिनस-ओखा स्पेशल ट्रेन: भावनगर टर्मिनस-ओखा स्पेशल ट्रेन नंबर 09519 रोजाना भावनगर से 22.10 बजे चलकर अगले दिन 12.55 बजे ओखा पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अगस्त से चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09520 ओखा-भावनगर टर्मिनस स्पेशल हर दिन ओखा से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 अगस्त से चलेगी.
मुंबई सेंट्रल-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09229 मुंबई सेंट्रल-हिसार स्पेशल हर मंगलवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल से 23.00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09230 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर मंगलवार और गुरुवार को हिसार से 10.00 बजे चलेगी.
वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन:ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल हर मंगलवार को 17 अगस्त से चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल 18 अगस्त से हर बुधवार को चलेगी.
इंदौर-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन:ट्रेन नंबर 09213 इंदौर-नागपुर स्पेशल हर रविवार को 22 अगस्त से चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 09214 नागपुर-इंदौर स्पेशल के फेरे 23 अगस्त से बहाल किए जाएंगे. यह हर सोमवार को चलेगी.
डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 09223 डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर हर मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09224 नागपुर-डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल 18 अगस्त से हर बुधवार को चलेगी.
इंदौर-बीकानेर महामना स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09333 इंदौर-बीकानेर स्पेशल 21 अगस्त से हर शनिवार को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09334 बीकानेर-इंदौर स्पेशल के हर रविवार को चलेगी. यह 22 अगस्त से शुरू होगी.
डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल के 18 अगस्त से हर दिन चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 19 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी.
दाहोद-भोपाल स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल के फेरे 19 अगस्त से बहाल होंगे और यह प्रतिदिन चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल 18 अगस्त से हर दिन चलेगी.
यह भी पढ़ें-
India Coronavirus Updates: कोरोना संकट का कहर जारी, 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 493 की मौत
मुंबई लोकल ट्रेन आम नागरिकों के लिए फिर से हुई शुरू, पूर्ण टीकाकरण कराने वाले यात्री ही करेंगे सफर