RRB Recruitment: आज से शुरू हुई रेलवे की सबसे बड़ी परीक्षा, 74 फीसदी दर्ज की गई अटेंडेंस
रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिये होने वाली परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे.
नई दिल्ली: रेलवे की विशाल ऑनलाइन परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 74 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई. करीब 60,000 से अधिक पदों के लिये रेलवे की यह विशाल ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
इसके अनुसार देश के 160 शहरों में 416 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 1,61,332 में से करीब 1,19,110 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. अभ्यर्थियों की यह उपस्थिति साल 2015 से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं- ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के लिये एक रिकॉर्ड है.
रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिये होने वाली परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे. परीक्षा 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगी. अगली परीक्षा शुक्रवार को होनी है, जिसके बाद 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी.
ऑफिशियल नोटिफेशन में जानकारी दी गई है कि एग्जाम के जुड़ी हुई सारी जानकारी RRB की वेबसाइट indianrailways.gov.in/railwayboard पर उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही बोर्ड ने कैंडिडेट्स से नौकरी का झांसा देने वाले लोगों से बचकर रहने की अपील भी की है.