Vande Bharat Express Train: 'वंदे भारत जून तक सारे राज्यों को करने लगेगी कवर, हमारा टारगेट...', रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले
Vande Bharat Express Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश का विकास नहीं हुआ. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है.
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (2 जून) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''वंदे भारत जून तक सारे राज्यों को कवर करने लगेगी. हमारा अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने का लक्ष्य है, प्रोडक्शन का काम भी तेजी से हो रहा है.''
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की वंदे भारत ट्रेन विश्वस्तरीय ट्रेन बनी, जो 160-180 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. विश्व में सिर्फ 8 देशों के पास ऐसी क्षमता है, जो ऐसी ट्रेनों का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि रेलवे में सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं और अवसंरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है. साल 2014 से पहले केवल 21,000 किलोमीटर तक रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ था, जबकि आज यह आंकड़ा 37,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है.
अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि साल 2014 में प्रतिदिन चार किमी रेलवे ट्रैक लगाए जा रहे थे, जबकि आज 14 किमी प्रतिदिन रेलवे ट्रैक लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 800 करोड़ लोग सालाना ट्रेन से यात्रा करते हैं, 250 करोड़ लोग सड़क से यात्रा करते हैं और 30 करोड़ लोग हवाई यात्रा करते हैं. दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लिए भारत हमेशा दुनिया पर निर्भर करता था, लेकिन आज ‘मेक इन इंडिया’ के कारण दुनिया के सबसे समृद्ध देशों में भारत की प्रौद्योगिकी निर्यात हो रही है.
Delhi | Vande Bharat trains will start covering all the states by June. We have a target to connect 200 cities with Vande Bharat by the middle of next year. Production work is going at a fast pace for the implementation of the project: Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/yPfI8hV2w6
— ANI (@ANI) June 2, 2023
अर्थव्यस्था को लेकर क्या कहा?
वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के 2004 से 2014 के कार्यकाल को एक ऐसा दशक करार दिया, जिसे उसने गंवा दिया, क्योंकि इस दौरान भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ही रहा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ वर्षों के अपने कार्यकाल में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मुकाम तक पहुंचा दिया. आगे दावा किया कि 2026 तक हिंदुस्तान दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन जाएगा और 2027-28 तक हम दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होंगे.