Railways News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को जम्मू से कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेनों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की है. रेल मंत्री ने कहा कि लोगों ने ट्रेनों में साफ सफाई को लेकर सरकार की कोशिशों को सराहा.
रेल मंत्री ने साझा किया वीडियो
रेल मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस का अपनी यात्रा की कुछ झलकियां भी ट्विटर पर साझा की. वीडियो में अश्विनी वैष्णव एक महिला यात्री से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. महिला ने वंदे भारत ट्रेन में सफर के अपने अनुभव को रेल मंत्री के साथ साझा किया.
जम्मू से बारामुला के लिए जल्द चलेगी ट्रेन
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उम्मीद है कि साल 2023 तक हम जम्मू से बारामुला तक का सफर कर सकेंगे, इसके लिए काम जारी है. इस दौरान उन्होंने सभी (प्रदर्शनकारियों) से ये अपील की कि रेलवे को राष्ट्र की संपत्ति समझें और ये सुनिश्चित करें कि इसकी सेवाओं में कोई बाधा ना डाली जाए."