Fit Baby Seat: भारत में ट्रेन से रोज़ करोड़ों की संख्या में मुसाफ़िर (Passenger) यात्रा करते हैं. इन करोड़ों नागरिकों में बड़ी संख्या में नवजात बच्चे (Infant) भी ट्रेन (Train) से प्रतिदिन यात्रा करते हैं. छोटे बच्चों को ट्रेन में लेकर चलने में माताओं (Mothers) को बड़ी परेशानी होती है, खासतौर पर उन्हें रात में बर्थ (Birth) पर सुलाने में ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है. अब रेलवे ने एक नायाब कोशिश की है, मां- बच्चों के लिए एक ख़ास बर्थ तैयार की है और इसे ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है.


भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ से दिल्ली (Lucknow to Delhi) के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12230 लखनऊ मेल(Lucknow Mail), कोच नं. 194129 (बी-4) में बर्थ नंबर 12 और बर्थ नंबर 60 को ख़ास तौर पर मां-बच्चों के लिए केबिन के दोनों छोर पर स्थित सीट पर विशेष सीट को लगाया है, जो मां-बच्चे के लिए यात्रा और नींद को आराम दायक बनाएगी.


इस सीट पर माताओं को बच्चों के साथ सोने की सुविधा
यह बेबी बर्थ माताओं को अपने बच्चों के साथ आराम से सोने की सुविधा के लिए प्रदान करेगी, यात्रा करने वाली माताओं से प्राप्त फीडबैक को भविष्य में ऐसी बर्थ के लिए शामिल किया जाएगा, इस सीट को 'फिट बेबी सीट' नाम दिया गया है. 'फिट बेबी सीट' फोल्डेबल है जब ये सीट उपयोग में नहीं होती है तो इसे फ़ोल्ड किया जा सकता है और एक स्टॉपर के साथ सुरक्षित रूप से मुख्य सीट के नीचे मोड़ दी जाती है, और जब उपयोग करना हो तो स्टॉपर हटा कर सीट को खोला जा सकता है,


ऐसी होगी फिट बेबी सीट


'फ़िट बेबी सीट' की लम्बाई और चौड़ाई इस तरह रखी गयी है
सीट की लंबाई = 770 मिमी
सीट की चौड़ाई = 255 मिमी
बर्थ के साथ सीट की ऊंचाई = 76.2 मिमी, ट्रेन में सागर करने वाली माताओं से जो फ़ीड बैक मिलेगा उसके आधार पर इस सीट में और बदलाव किए जा सकते हैं ताकि मां-बच्चों के सफ़र की और आरामदायक बनाया सके, फ़िलहाल रेलवे के इस नए प्रयोग की तारीफ़ सभी ओर हो रही है.


यह भी पढ़ेंः


IAS Pooja Singhal:कम उम्र में ऑफीसर की नौकरी के बाद तलाक देकर दूसरी शादी, जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत


JMM के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'