Railways News: सर्दियों के मौसम में कोहरे और धुंध के चलते रेल यातायात पर बेहद ज्यादा असर पड़ता है. खराब मौसम के चलते कई ट्रेनों को डेस्टिनेशन स्टेशन तक पहुंचने में तय समय से ज्यादा का वक्त भी लग जाता है. यही नहीं कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द तो कई के रूट में एन मौके पर बदलाव भी करना पड़ता है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे इस बार इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके लिए 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 13 जोड़ी ट्रेनों को लेकर बदलाव किया गया है. कुछ विशेष दिनों के लिए इन ट्रेनों को रद्द करने और साथ ही इनके फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) राजेश कुमार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "सर्दियों के मौसम में कोहरे की आशंका को देखते हुए हावड़ा-पटना स्पेशल (02023/02324) गुरुवार को और पटना-रांची स्पेशल (02363/02364) की आवाजाही दोनों तरफ से 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रहेगी. इसके अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल (02393/02394) बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से और गुरुवार को नई दिल्ली से नहीं चलेगी."
इन ट्रेनों का बदला रूट
पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन (03237/ 03239) 01 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक अपने निर्धारित रूट की जगह, कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर के रास्ते चलेगी. वहीं पटना-कोटा एक्सप्रेस (03238 / 03240) भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर और लखनऊ के रास्ते सफर करेगी.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
इस दौरान इन ट्रेनों का परिचालन विशेष दिनों के लिए रद्द किया गया है.
- हावड़ा-पटना स्पेशल (02023 और 02024) गुरुवार के दिन नहीं चलेगी.
- पटना-रांची-पटना स्पेशल (02363 और 02364) शुक्रवार को नहीं चलेगी.
- राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल (02393) बुधवार को, जबकि नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल (02394) गुरुवार को नहीं चलेगी.
- गया-नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल एक्सप्रेस (02397) सोमवार को और नई दिल्ली-गया महाबोधि स्पेशल (02398) मंगलवार को नहीं चलेगी.
- जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल (02561) गुरुवार को और नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल (02562) शुक्रवार को नहीं चलेगी.
- पटना-कोटा स्पेशल (03239) शुक्रवार को और कोटा-पटना स्पेशल (03240) शनिवार को नहीं चलेगी.
- बरौनी-लखनऊ स्पेशल (05203) मंगलवार को और लखनऊ-बरौनी स्पेशल (05204) बुधवार को नहीं चलेगी.
- धनबाद-फिरोजपुर केंट स्पेशल (03307) गुरुवार को और फिरोजपुर-धनबाद (03308) स्पेशल शनिवार को नहीं चलेगी.
- रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस (05273) ट्रेन गुरुवार को और आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (05274) शुक्रवार को नहीं चलेगी.
- मुजफ्फरनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (02557) बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (02558) गुरुवार को नहीं चलेगी.
- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (03257) गुरुवार को नहीं चलेगी और दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (03257) गुरुवार को नहीं चलेगी.
- सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02553) मंगलवार को और नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन (02554) बुधवार को नहीं चलेगी.
- राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02391) सोमवार को और नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल ट्रेन (02392) मंगलवार को नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत पर बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई
दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी