नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. रेलवे की संस्था रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (आरएलडीए) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भविष्य की चार तस्वीरें जारी की थीं. लेकिन गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी तीन नई तस्वीरें ट्वीट की हैं जो कि पहले की तस्वीरों से थोड़ा अलग मॉडल की हैं.
दरअसल आरएलडीए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इसके आस पास की 88 एकड़ ज़मीन का बिल्कुल नए और अत्याधुनिक ढंग से डेवलपमेंट करने जा रहा है, जिसका काम अभी शुरू नहीं हुआ है. ये प्रॉजेक्ट अभी शुरुआती बिडिंग देने की प्रक्रिया में है. इसलिए इन दो मॉडलों में से किसी एक मॉडल को अंतिम रूप दिया जाना है.
दोनों मॉडल हैं एक से बढ़कर एक
दोनों ही मॉडल एक से बढ़ कर एक हैं. दोनों के लुक में बहुत ज़्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही मॉडलों में से जो भी अंतिम हो लेकिन उसमें आधारभूत सुविधाएँ एक ही होंगी जिनका ख़ाका आरएलडीए ने तय कर लिया है.
मणि जटित चश्में जैसा मॉडल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के जिस मॉडल की तीन तस्वीरों को ट्वीट किया है, उसी मॉडल के फ़ाइनल होने की सम्भावना है. रेल मंत्री ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें से एक तस्वीर में मॉडल का भीतरी हिस्सा भी दिखाया गया है.
इन तीन तस्वीरों को रेल मंत्री ने जारी किया है-
अब देखिए वो 4 तस्वीरें जिन्हें शुक्रवार को आरएलडीए ने जारी किया था-
तस्वीर-1
तस्वीर-2
तस्वीर-3
तस्वीर-4
यह भी पढ़ें-
बंगाल: TMC सांसद शताब्दी रॉय के BJP में जाने की अटकलें तेज, ममता की हैं करीबी
Army Day 2021: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, जानिए इस बार क्या होगा खास