Assam Flood: असम के 20 जिलों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. साथ ही लगातार बारिश से आए भूस्खलन के कारण क्षेत्र में रेल एवं सड़क संपर्क टूट गया है. पहाड़ी क्षेत्र दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन के बाद रेल और सड़क लिंक के टूट जाने से बाकी राज्य से उसका कनेक्शन टूट गया है. एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य भर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.  


इसी बीच भारतीय रेलवे ने वायु सेना की मदद से दो ट्रेनों के लगभग 2,800 यात्रियों को बचाया, जो पिछले दो दिनों से दीमा हसाओ में लुमडिंग-बदरपुर खंड पर फंसे हुए थे. अधिकारियों ने कहा कि करीब 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है क्योंकि भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हुई रेल की पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि दीमा हसाओ में संचार चैनल भी बंद कर दिए गए हैं. 


लगभग 2 लाख लोग बाढ़ से हुए प्रभावित
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि बाढ़ से लगभग 1,97,248 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें होजई और कछार क्रमश: 78,157 और 51,357 लोग प्रभावित हुए हैं. 


65 राहत शिविर बनाए गए
बुलेटिन में बताया गया है कि 20 जिलों के 46 राजस्व मंडल के कुल 652 गांव अबतक बारिश से आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि प्रभावित जिलों में लोगों की मदद के लिए करीब 65 राहत शिविर बनाए गए हैं. राहत शिविरों में अभी तक कुल 32,959 लोगों को आश्रय दिया गया है. वहीं प्रभावित क्षेत्रों में 12 राहत वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 


WPI Inflation: थोक महंगाई दर 9 साल के उच्चतम स्तर पर, अप्रैल में 15% के पार पहुंचा, आसमान छू रही खाने-पीने की चीजों के दाम 


ऑटिज्म बीमारी से ग्रस्त बच्चों की जिंदगी में खुशियां ला रहे हैं ITBP के रिटायर्ड डॉग्स‌, देखें तस्वीरें