नई दिल्लीः अब ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को झटके का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे अब यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने के लिए नए हुक का प्रयोग करेगा. शुरुआती चरण में प्रिमियम ट्रेनों को नए हुकों से जोड़ा जाएगा. जिससे कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो. इसके लिए ट्रेन में जर्मन-मेड लिंक-हॉफमैन-बस (एलएचबी) कोच लगाया जाएगा. मंत्रालय चाहता है कि इन कोचों को जोड़कर यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए.


रेलवे 20 साल पुराने सेंटर बफर कपलर (सीबीसी) को हटाकर नए वर्जन लेकर आएगी. नए वर्जन के इस सीबीसी के जरिए अब ट्रेन के कोच को एक दूसरे के साथ जोड़ा जाएगा जिससे की चलती ट्रेन में मुसाफिरों को झटका न लगे. मंत्रालय अप्रैल तक पुराने हुकों को वापस ले लेगा.


रेलवे बोर्ड रोलिंग स्टॉक के सदस्य राजेश अग्रवाल ने बताया, ''रोलिंग स्टॉक टीम के सदस्य अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन, जोन्स, और बोर्ड के साथ मिलकर इस हुक के डिजाइनों की समीक्षा की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने इस बात पर भी बात की झटके को चलती ट्रेन के दौरान कैसे कम किया जाए या रोका जाए.''


उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस, और शताब्दी ट्रेनों में जनवरी तक नया हुक लग जएगा. रेलवे वोर्ड के सदस्य ने बताया कि शुरुआत में इन ट्रोनें को प्राथमिक्ता दी जाएगी. इसके अलावा जल्द ही कई और ट्रेनों को इस सुविधा से लैस किया जाएगा.


BMC ने CM देवेंद्र फडणवीस के बंगले को घोषित किया डिफॉल्टर, 7.44 लाख रुपए का पानी बिल है बकाया


झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर ओवैसी ने साधा BJP-RSS पर निशाना, कही ये बात