नई दिल्ली: एक मई से अब तक 251 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. साथ ही लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लगभग तीन लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है. इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को दी.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रेलवे ने 53 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, जिनमें से 43 पहले ही रवाना हो चुकी हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम शुक्रवार को और ट्रेने चलाएंगे.
इससे यात्रा करने वाले प्रवासियों की संख्या तीन लाख के पार जाने की संभावना है. प्रत्येक विशेष ट्रेन में 24 कोच हैं, जिनमें से प्रत्येक में 72 सीटें हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को बनाए रखने के लिए रेलवे एक कोच में केवल 54 लोगों को ही बैठा रहा है.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 95 लोगों की मौत हुई है.अबतक इस जानलेवा संक्रमण के करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 59 हजार 662 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 17 हजार 847 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
पुलिस कर्मियों को आराम देने के लिए केन्द्र से अतिरिक्त कर्मियों की मांग कर सकते हैं- उद्धव ठाकरे