नई दिल्ली: रामायण में दर्शाए गए भगवान राम से संबंधित तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने वाली इस ट्रेन का नाम ‘श्री रामायण यात्रा’ है. इस स्पेशल ट्रेन को पिछले साल भी चलाया गया था जिसमें यात्रियों ने काफ़ी दिलचस्पी दिखाई थी. इससे उत्साहित हो कर आईआरसीटीसी इसे रीलॉन्च कर रही है.


श्रीलंका के लिए अलग से है पैकेज
‘श्री रामायण यात्रा’ नाम से ये ट्रेन आज, 3 नवम्बर से जयपुर से शुरू होगी और दिल्ली से यात्रियों लेते हुए आगे बढ़ेगी. इस यात्रा में यात्रियों को दो पैकेज दिए गए हैं. पहले पैकेज में यात्री देश के भीतर के भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे और दूसरे पैकेज के यात्री इन तीर्थ स्थलों के अलावा श्रीलंका स्थित भगवान राम से जुड़े स्थलों का भी दर्शन कर सकेंगे. श्रीलंका के लिए आईआरसीटीसी ने हवाई यात्रा का अलग इंतज़ाम किया है.


सात शहरों से यात्री इस ट्रेन में बैठ सकते हैं
श्री रामायण यात्रा नाम की इस ट्रेन में केवल सात शहरों से यात्री बैठ सकेंगे. जयपुर से चल कर ये अलवर, रेवाडी, दिल्ली सफदरजंग, ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ में यात्रियों को लेगी. इसके बाद की यात्रा में नए यात्री नहीं जुड़ सकेंगे.


कौन-कौन से तीर्थ स्थल जा सकेंगे
इसमें यात्री भगवान राम से जुड़े “रामायण पथ” को देख सकेंगे. इसके अंतर्गत प्रमुख स्थलों में अयोध्या स्थित राम जन्मभूम और हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर, नेपाल का जनकपुर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकटमोचन मंदिर, यूपी के सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, प्रयाग का त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रिंगवेरपुर में शृंगी ऋषि आश्रम, चित्रकूट में रामघाट और सतिअनसुईया मंदिर, नासिक में पंचवटी, हम्पी में अंजनाद्री हिल्स, हनुमान जनम स्थल और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर हैं.


कितना किराया होगा
रविवार से शुरू हो रहा टूर 16 रातों और 17 दिनों का सफ़र है. इस ट्रेन में कुल 800 यात्रियों की क्षमता है. भारतीय सीमा के अंतर्गत सभी तीर्थ स्थलों के लिए जयपुर से प्रति यात्री किराया 16065 रूपए है. ट्रेन में खाने और तीर्थ स्थलों तक जाने आने की बस की व्यवस्था और धर्मशाला की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से होगी. जिसका अलग से चार्ज नहीं लगेगा.


श्रीलंका वाले हिस्से की जानकारी
श्रीलंका के राम तीर्थ स्थलों के लिए जिन यात्रियों को जाना है उन्हें 17 वें दिन चेन्नई में ट्रेन से उतार कर इकॉनमी क्लास से श्रीलंका एयरलाइंस के हवाई जहाज से कोलम्बो ले जाया जाएगा. वहां उन्हें तीन अलग अलग स्थलों पर तीन रातों के लिए होटलों में ठहराया जाएगा ताकि वो सम्बंधित तीर्थ स्थल देख सकें. श्रीलंका की इस यात्रा के लिए अलग से कुल टिकट प्रति व्यक्ति 36950 रुपए है. श्रीलंका टूर के लिए सिर्फ़ 40 सीटें ही रखी गई हैं. श्रीलंका के प्रमुख तीर्थ स्थलों में सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभीषण मंदिर और मुन्नेश्वरम-मुन्नावरी स्थित शिव मंदिर दिखाए जाएंगे.


18 नवम्बर से चलेगी रामायण एक्सप्रेस
देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों को इस यात्रा का लाभ मिल सके इसके लिए एक दूसरे रूट से भी ‘रामायण एक्सप्रेस’ नाम की एक ट्रेन 18 नवम्बर को चलाई जा रही है. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू होगी और रास्ते के बारह स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए आगे बढ़ेगी. इंदौर के बाद यात्री देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बैरागढ भोपाल, विदिशा, गंज बसोदा, बीना, ललितपुर और झाँसी से इस ट्रेन में बैठ सकते हैं. लौटते समय यात्री नागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, बैरागढ भोपाल, सिहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, देवास और इंदौर में उतर सकते हैं. जल्द ही ऐसी एक ट्रेन को मुंबई से भी रवाना किया जाएगा.


18 नवम्बर की रामायण एक्सप्रेस का किराया
इंदौर से चलने वाली इस ट्रेन में थर्ड एसी का प्रति व्यक्ति किराया 17,325/- रूपए और स्लीपर क्लास का किराया 14,175/- रूपए रखा गया है. इसमें खाने और बस आदि का किराया सम्मिलित है.


पिछले साल फ़ुल रही थी रामायण एक्सप्रेस
पिछले साल 14 दिसम्बर को इस ट्रेन को दिल्ली सफदरजंग से चलाया गया था. तब इसके सभी टिकट एक हफ़्ते में ही बिक गए थे. यहां तक कि इस यात्रा के श्रीलंका वाले हिस्से के यात्री भी पूरी तादात में थे. आईआरसीटीसी से पिछले साल ऐसी कुल चार ट्रेनें चलाईं थीं जिनमें से जयपुर, राजकोट और मदुरै से भी एक-एक ट्रेनें चलाई गई थीं. सभी ट्रेनें फुल रही थीं.