नई दिल्ली: मैडम तुसाद म्यूज़ियम दुनिया भर में सेलेब्रिटियों की वैक्स स्टैचयू के लिए फेमस रहा है. लेकिन अगर आप अपने फेवरेट स्टार के वैक्स स्टैच्यू का दीदार करने के लिए मैडम तुसाद म्यूज़ियम नहीं जा पाये हैं, और आप अपने फेवरेट स्टार के स्टैचयू के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. जल्द ही दिल्ली का नेशनल रेल म्यूज़ियम अपकी ये ख्वाहिश पूरा करने जा रहा है. दिल्ली के सारे म्यूज़ियम को एक प्लेटफ़ार्म पर लाने के लिए रेलवे ने ये पहल की है. दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम ने शाहरुख़ खान की वैक्स स्टैच्यू को आज से दिल्ली के नेशनल रेल म्यूज़ियम में आम पर्यटकों के सामने प्रदर्शन के लिए रखा है.
रेलवे ने तय किया है कि हर दो हफ़्ते पर किसी फ़िल्मी कलाकार या राष्ट्रीय खिलाड़ी की वैक्स स्टैच्यू को रेल म्यूज़ियम में प्रदर्शित किया जाएगा. इस कड़ी में अगली वैक्स स्टैच्यू भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की रखी जाएगी. विराट के अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, रणवीर कपूर, सोनू निगम, आशा भोंसले के अलावा प्रधान मंत्री मोदी की भी स्टैच्यू लोगों के दीदार के लिए रखी जाएंगी.
दिल्ली में पर्यटन को बढ़ाने और रेल म्यूज़ियम को पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रेलवे ने विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूज़ियम के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत रेल म्यूज़ियम आने वाले पर्यटकों को रेल म्यूज़ियम का टिकट लेने पे मैडम तुसाद म्यूज़ियम के टिकट में 35% की छूट दी जाएगी. इसके अलावा जो पर्यटक मैडम तुसाद का टिकट लेंगे उन्हें भी रेल म्यूज़ियम के टिकट में 35% की छूट दी जाएगी.
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: VVIP हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को आज रात लाया जाएगा भारत
नेशनल रेल म्यूज़ियम के सारे सेक्शन का सम्मिलित टिकट 200 रूपए का है. इसी टिकट पे ये छूट लागू होगी. जबकि कनाट प्लेस स्थित मैडम तुसाद के 950 रूपए के टिकट पर ये छूट मिलेगी. रेलवे ये भी प्रयास कर रही है की दिल्ली के सारे म्यूज़ियम एक प्लेटफ़ार्म पर आएं और एक म्यूज़ियम में आने वाले पर्यटक को सभी म्यूज़ियम में छूट मिल सके. इससे दिल्ली के सभी म्यूज़ियम पर्यटकों की रुचि के दायरे में आ सकेंगे.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, इस जोड़ी को दी शादी की शुभकामनाएं
रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय ने बताया कि हर 15 बच्चों के ग्रुप पर उनके टीचर को अलग से टिकट में छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा, "हम दिल्ली के सभी म्यूज़ियम का एक कॉम्बो टिकट बनाने का प्रयास कर रहे हैं" दिल्ली के तुसाद म्यूज़ियम में 60 फीसदी भारतीय सुपरस्टार्स हैं. वहीं मैडम तुसाद इंडिया के एमडी अंशुल ने बताया कि मैडम तुसाद दिल्ली में पांच ज़ोन हैं जिसमें खेल, संगीत, इतिहास, नेता, बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े लोगों की स्टैच्यू हैं. इनमें करीब 50 सुपरस्टार्स के स्टैच्यूए भी हैं.
VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में फिर लगे छह छक्के, ऑस्ट्रेलिया के 18 साल के ओलिवर डेविस ने किया कमाल