Rain Alert In India: इन राज्यों में होगी बारिश? क्या आपके शहर में भी गरजेंगे बादल, पढ़ें पूरा अपडेट
Weather Update: मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है.
Rain Alert In India: मौसम विभाग (IMD) ने 24 से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है. हालांकि, कई हद तक जमा देने वाली ठंड से लोगों को राहत मिली है. चलिए आपको बताते हैं आज और आने वाले दिनों में किन राज्यों में बारिश हो सकती है.
24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पूर्व की ओर बढ़ेगा जिसकी वजह से अरब सागर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर बहुत ज्यादा नमी आएगी. 22 और 23 जनवरी को भी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सुबह के समय मध्यम बारिश देखी गई थी. 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश या हिमपात होने का अनुमान है.
उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की पूरी संभावना है. सुबह के समय भी कई जिलों में बारिश हुई. बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होगी. उत्तर प्रदेश के आगरा के कई इलाकों में देर रात तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. हालांकि, इससे न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ है.
मिलनाडु-केरल में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से लेकर लगातार पांच दिनों तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं की गति में बदलाव के कारण इन राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. यहां तटीय जिलों में हल्कि बारिश हो सकती है. सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Bihar Weather Update: बिहार में फिर से लौट सकती है ठंड, यहां जानें अभी कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम