नई दिल्ली: केरल में बाढ़ से हाल बेहाल है. इस बीच ताजा बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी है, कई नदियां उफान पर है. बाढ़ से आज 12 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 79 हो गई. शनिवार तक और बारिश होने की संभावना है.बीते 24 घंटों में मध्य केरल का पत्तनमतिट्टा जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा. यहां छात्रों सहित हजारों की संख्या में लोग रानी, अरनमुला और कोझेनचेरी में अपने घरों में फंसे हैं.
कोल्लम से नौका बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची और रक्षाकर्मियों की सहायता से बचाव अभियान जारी रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग एर्नाकुलम और त्रिशूर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित है. एर्नाकुलम और अंगामाले के बीच रेल संचालन बंद हैं. तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं.
राज्य की राजधानी में बारिश कम होने से स्थिति में गुरुवार को सुधार हुआ. निचले इलाकों में जलभराव भी कम हो रहा है. आज मल्लापुरम, कोझिकोड, पलक्कड़ और त्रिशूर में लोगों के मरने की खबर है. एनार्कुलम और त्रिशूर के हिस्सों में इडुक्की जिलों से बांध का पानी पेरियार और इसकी सहायक नदियों तक पहुंचने से एनार्कुलम और त्रिशूर को जूझना पड़ रहा है.
वहीं, शनिवार तक लगातार बारिश होने के पूवार्नुमान के कारण केरल में 33 बांधों के प्रवेश द्वार मंगलवार को खोल दिए गए. प्रशासन का कहना है कि अकेले वायनाड में 20,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बुधवार को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि पेरियार नदी का पानी परिचालन क्षेत्र तक आ गया है.
PM मोदी ने कहा- तेज करें ऑपरेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय से केरल में राहत और बचाव अभियान और तेज करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने आज सुबह केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ' हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और रक्षा मंत्रालय से राज्य में राहत और बचाव अभियान को तेज करने को कहा है. केरल के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं.'
राहुल ने की मोदी से बात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और राज्य के लिए विशेष वित्तीय सहायता का आग्रह किया. प्रधानमंत्री से फोन पर बात करने के बाद गांधी ने ट्वीट किया, 'केरल बहुत मुश्किल में है. मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया.
एमपी: पिकनिक मनाने गए 10 लोग बहे, 40 लोगों को रात में चले ऑपरेशन में बचाया गया
राहत-बचाव में जुटी एनडीआरएफ की टीम
एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ग्रस्त केरल में राहत और बचाव कार्य के लिए 540 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की 12 अतिरिक्त टीमें भेजी गयी है.
सोशल मीडिया का सहारा
बारिश से तबाह हुए केरल में जहां कई जगहों पर सड़कों का नामों निशान नहीं हैं या यूं कहें सड़कें ‘नदियां’ बन गयी हैं, ऐसी जगहों पर ऊंचे-ऊंचे फ्लैट में फंसे परिवार, होस्टलों में फंसे छात्र और गिरिजाघरों में फंसे श्रद्धालु सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगा रहे हैं. अपने-अपने स्थान के बारे में सूचना दे रहे हैं. लोग हाथ जोड़कर मदद की याचना करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और बीती रात से व्हाट्सऐप ग्रुप पर सैकड़ों लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं. घबराये हुए रिश्तेदार विभिन्न स्थानों पर फंसे अपने प्रियजनों की जगह के बारे में गूगल मैप की मदद से जानकारी दे रहे हैं.