जम्मू: जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम के यह बिगड़े मिजाज अगले 24 घंटो तक ऐसे ही रहेंगे. वहीं, खराब मौसम के चलते जम्मू श्रीनगर हाईवे भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
जम्मू कश्मीर समेत केंद्र शासित प्रदेश लेह के कारगिल इलाके में पिछले 24 घंटो में पहाड़ी इलाकों के बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. श्रीनगर समेत जम्मू में भी लगतार हो रही बारिश के चलते ना केवल ठंड लौट आई बल्कि इसका आम जन जीवन पर भी असर पड़ा है.
वहीं माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर समेत कटरा में भी गुरुवार से ही बारिश हो रही है. कटरा में बारिश का असर माता वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर सेवा पर भी पड़ा है. हालांकि वैष्णो देवी की पैदल यात्रा सुचारू रूप से चल रही है.
उधर खराब मौसम और भूस्खलन के चलते जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद है. हाईवे पर रामबन के पास कई स्थानों पर चट्टाने खिसकने की वजह से हाईवे को बंद करना पड़ा है. हाईवे बंद होने के चलते सैंकड़ों ट्रक और यात्री वाहन इस हाईवे पर फंसे हुए हैं.
जम्मू के राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ और भद्रवाह से भी बारिश और बर्फबारी की खबरें आ रही हैं. इन इलाकों से सटी पहाड़ियों में बर्फबारी भी हुई है, जिससे इन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं इन इलाकों की कई सड़कों पर चट्टाने खिसकने से यातायात भी प्रभावित हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. साथ ही लोगों को भूस्खलन और हिमस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी
जम्मू कश्मीर: 8 मार्च को अल्ताफ बुखारी करेंगे नई पार्टी का एलान, कई बड़े चेहरों का साथ होने का किया दावा