नई दिल्लीः देश में बारिश का कहर जारी है. जहां ओडिशा में चार ट्रेनें बारिश में फंस गई हैं वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश हुई है. ओडिशा के रायगढ़ा में भारी बारिश में हीराखंड एक्सप्रेस के फंसने की खबर आई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में झमाझम मूसलाधार बारिश की संभावना पहले ही जताई थी.
दिल्ली में लगातार 2 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके बाद दिन में ही अंधेरा हो गया है और चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगा है क्योंकि चारों तरफ पानी के कारण सड़कों भी पानी में डूब सी गई हैं. बारिश और वाटर लॉगिंग का नजारा दक्षिणी, पश्चिमी दिल्ली स्थित द्वारका में चारों तरफ दिख रहा है.
दिल्ली में बारिश की वजह से जहांगीर पुरी की तरफ जाने वाले मुकारबा चौक पर भारी वॉटर लॉगिंग देखने को मिल रही है और इस तरफ जाने के लिए लोगों को मना किया जा रहा है. इसके अलावा जखीरा की तरफ जाने वाले रास्ते और कमल टी पॉइंट पर भी भारी पानी का जमाव हो चुका है. डीसीएस चौक, लाइब्रेरी रोड, कुतुब रोड, पुराना लोहा ब्रिज, रानी झांसी रोड पर भी वॉटर लॉगिंग के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आज दिल्ली के द्वारका में करीब 2 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जगह जगह पानी जमा हो गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश को बंद होता न देख सभी स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद इस बारिश में मजे लेते हुए घर को जाने के लिए मज़बूर दिखे. लेकिन वही सड़क पर जमा हुए पानी मे अचानक बाइक पर सवार एक छोटे बच्चे समेत माता-पिता गिर गए लेकिन अच्छी बात ये रही कि तुरंत लोगो ने उन्हें उठा लिया जिससे कोई हादसा होने से टल गया.