कोलकाता: उत्तर बंगाल के निचले इलाके में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सप्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले में एक उफनाते नाले में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मरने वाले की पहचान बिमल सील के रूप में की गयी है. उसकी उम्र 40 साल से अधिक थी. वह जिले के शानुपारा इलाके में शनिवार की रात जलमग्न सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान वह फिसल कर गटर में गिर गया.
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी जिलों दार्जीलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जिले में आज तक भारी से बेहद भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, विस्थापित हुए हजारों लोग
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अन्य इलाकों में मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. नदियों के ऊफान पर होने की वजह से कई स्थानों पर बांधों को नुकसान पहुंचा है जिससे इलाकों में बाढ़ आ गई है और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं.
बारिश के कारण तीस्ता, संकोश, रैदक, कलजानी, कोरोला, शील, टोरसा और घीश नदियों में जलस्तर खतरे के स्तर तक पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर भूस्खलन के कारण पिछले दो दिनों से बाधित यातायात की आवाजाही मलबा साफ किये जाने के बाद से दोबारा शुरू हो गयी.
ऊंचाई वाले इलाकों में जाने लगे कुछ लोग
सबसे ज्यादा प्रभावित जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में, कई लोगों ने स्कूल की इमारतों में शरण ली है और कुछ लोग ऊंचाई वाले इलाकों में जाने लगे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 204 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
यह भी पढ़ें-
World Cup: इंग्लैंड का वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना पूरा, सुपरओवर भी टाई रहा, सबसे ज्यादा बाउंड्री से हुआ फैसला
Top 5 Run Scorer World Cup 2019: जानें किस बल्लेबाज़ ने जीता सर्वाधिक रन बनाने का ताज
Top 5 Wicket Taker World Cup 2019: स्टॉर्क ने 27 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
आज लॉन्च नहीं हुआ चंद्रयान-2, तकनीकी वजहों के चलते 56 मिनट 24 सेकेंड पहले रुकी लॉन्चिंग