नई दिल्ली:  बिहार, यूपी और असम में बाढ़ का कहर बरकरार है जिसके चलते रविवार को 88 और मौतें हुई हैं. जबकि पश्चिम बंगाल में भारी बारिश न होने थोड़ी राहत मिली है. बिहार में बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या 253 पहुंच गई है जबकि राज्य के 18 जिलों के 1.26 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

पड़ोसी देश नेपाल और लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाढ़ से 18 जिलों के एक करोड़ 26 लाख 87 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बने 1,358 राहत शिविरों में 4.21 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है.

असम में चार और लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य के 15 जिलों के 19 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है. असम में इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 151 तक पहुंच गई है.

यूपी में पिछले दो दिनों में 33 मौतें हुई है. यूपी में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है जबकि 24 जिलों के 20 लाख लोग प्रभावित है.

पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित 6 जिलों में स्थिति में सुधार हुआ है. राज्य में बाढ़ की वजह से 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में 21 जुलाई से अब तक 55 लोगों की मौत हुई है जबकि कूचबिहार, साउथ दिनाजपुर, नार्थ दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा के 55 लाख लोग प्रभावित हुए है.

 मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोस्टल कर्नाटक, अंडमान और निकोबार, उत्तराखंड, ईस्ट राजस्थान, वेस्ट मध्य प्रदेश, मराठवाडा, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक और केरल के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. गैंगटिक वेस्ट बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं.