गुजरात में भारी बारिश की वजह से नौ की मौत, असम और उड़ीसा में नदियां उफान पर
राज्य के कई हिस्सों, खासतौर पर सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में रविवार को बारिश नहीं हुई. इससे बचाव अभियान ने रफ्तार पकड़ी. भारी बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
नई दिल्ली: गुजरात में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कम से नौ लोगों की मौत हो गई. तो वहीं असम में भारी बारिश की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ओडिशा में बारिश की वजह से नदियों का पानी उफान पर पहुंच गया है जिसकी वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं.
इस भारी बारिश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और वायु सेना ने करीब 400 से ज्यादा लोगों को बचाया है. बारिश की वजह से राज्य में नदियां और जल उफान पर पहुंच चुका है.
राज्य के कई हिस्सों, खासतौर पर सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में रविवार को बारिश नहीं हुई. इससे बचाव अभियान ने रफ्तार पकड़ी. भारी बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
गुजरात के राजस्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडासमा ने मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर और कच्छ जिलों में स्थिति का जायजा लेने के लिए गांधीनगर में बने राज्य आपात स्थिति अभियान केंद्र (एसईओसी) पहुंचे. ये जिले बारिश का कहर झेल रहे हैं.
असम
पूर्वोत्तर के राज्य असम पर भी कहर बनकर टूटी बारिश में अबतक 59 लोगों की जान जा चुकी हैं. असम के 24 जिलों में 1795 गांव पानी में डूबे हैं. 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ झेल रहे हैं. असम में लोग लकड़ी के इन घरों में कैद हैं. इन लोगों को कहीं आने जाने के लिए काम चलाऊ नावों का सहारा लेना पड़ रहा है.
ओडिशा
ओडिशा में भारी बारिश की वजह से नागाबालि और कल्याणी नदी उफान पर हैं, जिससे कालाहांडी और रायगढ़ जिले में भयंकर बाढ़ के हालात बन गए हैं. राजस्थान राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जबकि जोधपुर, उदयपुर, कोटा, के कई स्थानों और अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं कल राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गई.