नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 3 से 6 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. शनिवार को मौसम विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी.


भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर भारतीय मैदान और पहाड़ी इलाके में रविवार से हल्की या मध्यम बारिश होने लगेगी.


श्रीवास्तव ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 6 से 7 मई तक जारी रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस दौरान बारिश होने की संभावना है. कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है." उन्होंने कहा, इन चार दिनों के दौरान तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है. दिल्ली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


बता दें, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती तूफान है, जो भूमध्य सागर में पैदा होता है और फिर धीरे-धीरे मध्य एशिया की ओर जाता है. हिमालय के संपर्क में आने के बाद मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश या ओलावृष्टि करता है. ऐसा आमतौर पर सर्दियों के मौसम में होता है.