नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में आज सुबह हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई. दिल्ली के पटपड़गंज, मयूर विहार, डीएनडी, वसंत कुंज के साथ ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई है. हवा और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने की संभवना व्यक्त की है.


इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की थी. मौसम विभाग की ये संभावना बिल्कुल सही साबित हुई.


गुरुवार को भी मौसम खुशनुमा रहा था. इस दौरान मैक्सिमम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल से तीन डिग्री कम था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक बॉडी सफर के अनुसार दिल्ली में हवा की क्वालिटी अभी ठीक है. वहीं, पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 10) की मात्रा अभी भी दिल्ली में स्टैंडर्ड स्तर से दोगुना अधिक है.


यह भी पढ़ें-
गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

साध्वी के नाथूराम को देशभक्त कहने पर कमलनाथ ने कहा- शुक्र है उन्होंने देवता नहीं कहा

हरियाणा: मदद के नाम पर करता थे यौन शोषण, प्रोफेसर सहित तीन सस्पेंड