चिलचिलाती गर्मी के बाद सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, सुबह से हो रही है हल्की बारिश
दिल्ली में बदले इस मौसम का असर आज भी बरकरार रहेगा और इसके बाद से पारे में कुछ इजाफा हो सकता है.
![चिलचिलाती गर्मी के बाद सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, सुबह से हो रही है हल्की बारिश rain in delhi-ncr चिलचिलाती गर्मी के बाद सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, सुबह से हो रही है हल्की बारिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/27065505/delhi-rain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में सुबह से हल्की बारिश हो रही है और आसमान में बादल छाए हैं. अचानक हुए मौसम के इस बदलाव से दिल्ली का तापमान गिर गया है.
आज सुबह करीब पांच बजे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हुई. जिससे लोगों को राहत मिली. दिल्ली में बदले इस मौसम का असर आज भी बरकरार रहेगा और इसके बाद से पारे में कुछ इजाफा हो सकता है.
राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह से ही आंशिक बदली छाई रही थी. कल यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी और तूफान की आशंका जताई थी. भारत मौसम विज्ञान विभागके मुताबिक आज आसमान में आंशिक रूप से दिन भर बादल छाए रहेंगे. रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)