बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
मौसम विभाग ने पहले ही देर शाम कई इलाकों में बारिश होने, तेज हवाएं चलने का अनुमान दिया था और इसको लेकर एक ट्वीट भी किया गया था.
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. अब से आधे घंटे पहले दिल्ली में बारिश हुई और दिल्ली से सटे कई इलाकों में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी हुई. नोएडा, गाजियाबाद में भी बारिश की बूंदों ने तापमान को कम कर दिया. हालांकि कल रात भी दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश हुई थी और मौसम बदल गया था.
मौसम विभाग ने पहले ही देर शाम कई इलाकों में बारिश होने, तेज हवाएं चलने का अनुमान दिया था और इसको लेकर एक ट्वीट भी किया गया था. उन्होंने गरज के साथ बिजली चमकने के बारे में भी जानकारी दी थी.
India Meteorological Department (IMD): Thunderstorm, lightning & gusty wind speed reaching 30-40 km/ph with light to moderate rain most likely to continue over Delhi and adjoining areas during next 1 hour. https://t.co/pPulMrSZ3x pic.twitter.com/TBSZ32wCIM
— ANI (@ANI) March 5, 2020
कल रात बारिश होने के बावजूद आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में धूप खिली लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और बारिश के आसार बन गए. इसके बाद दिल्ली में और आसपास के सटे इलाकों में तेज हवाएं चलीं और बरसात का आलम देखा गया. इसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार कुछ धीमी हो गई.