Rain in Delhi-NCR: शीतलहर से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर बुधवार रात मौसम का डबल अटैक हुआ. तेज हवाओं के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड देर रात बारिश के बाद और बढ़ गई. रात करीब 12 बजे दिल्ली के अलावा एनसीआर के कुछ शहरों में भी बारिश हुई. बारिश और तेज हवाओं की वजह से ठंड और बढ़ गई.
मौसम विभाग ने करनाल, पानीपत, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधाला, बिजनौर, खतौली, सकोती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ में अगले दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना पहले ही जताई थी. पिछले 2 दिनों में लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी और दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर गया था. पर एक बार बारिश के बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान गिर सकता है. बारिश से ठिठुरन बढ़ने का अनुमान है.
बारिश के बाद कितना गिरा पारा
बारिश से पहले बुधवार दिन में दिल्ली एनसीआर में औसत अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक था. बारिश के बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई. रात में 12 से 1 बजे के बीच अधिकतम तापमान 16 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियम के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं, हवा की रफ्तार 13-15 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई.
गुरुवार को ऐसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार सुबह तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. 14 से 16 जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
इन राज्यों में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार में 11-13 जनवरी 2023 को कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है. 15 और 16 जनवरी, 2023 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.
ये भी पढ़ें