Rain In India: 1901 के बाद से अब तक का सबसे सूखा महीना रहा अगस्त, जानें क्यों नहीं हुई बारिश?
El Nino Effect: मई-जुलाई की तिमाही में बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने वाला मानसून ने अगस्त में भी बारिश नहीं होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह अल नीनो को बता रहे हैं.
Rain In India: भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो अगस्त 1901 के बाद अगस्त 2023 ऐसा महीना है जिसमें बारिश नहीं हुई है. वैज्ञानिक इसके पीछे की वजह अल नीनो को बता रहे हैं. बीते 20 दिनों से भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य बारिश नहीं होने की वजह से विशेषज्ञों ने चिंता भी जताई है. अगस्त में 33% से अधिक की भारी बारिश की कमी होने की संभावना है जबकि मानसून के 20 दिन शेष हैं.
अगस्त महीने में पूरे देश भर में मंगलवार (29 अगस्त 2023) के रिकॉर्ड के अनुसार सामान्य बारिश 241 मिमी के मुकाबले 160.3 मिमी ही हुई है जो सामान्य से 33% कम है. इससे पहले अगस्त 2005 में सबसे कम मानसून दर्ज किया गया था जब वहां पर 191.2 मिमी बारिश हुई थी जोकि सामान्य से 25% कम बारिश थी. विशेषज्ञों की मानें तो इस बात की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है कि इस महीने कुल बारिश 170-175 मिमी से अधिक होगी.
तटीय इलाकों में हो रही है बारिश, केरल में छाये रहे बादल
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार (30 अगस्त 2023) को केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. विभाग ने यह भी कहा कि कोट्टायम, पथनमथिट्टा, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
राज्य में एक महीने से अधिक अंतराल के बाद बारिश का दौर लौटा है. इस साल मॉनसून के सीजन में कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से 29 अगस्त तक मानसून सीजन में 48 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. कम बारिश के चलते कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है और इसके परिणामस्वरूप बिजली उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई है. ऐसा इसीलिए क्योंकि कई जल-विद्युत बांधों को अपने जलाशयों में पानी संरक्षित करना पड़ा है.