नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इससे लोगों को चुभती और जलती गर्मी से राहत मिल सकती है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.


मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 13, 14 और 15 मई को राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के दूसरे शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

बढ़ती गर्मी के साथ-साथ दिल्ली के प्रदूषण में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इससे यहां के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. धूल भरी आंधी चलने से राजधानी की हवा में धूल के कणों की मात्रा काफी बढ़ गई है. आज दिल्ली में बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश और आंधी आने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें-
MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब

BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’

Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदान

देखें वीडियो-