(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heavy Rain Alert Highlights: वेस्ट यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट, नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
Monsoon Heavy Rain Alert: उत्तर भारत के कई इलाकों में सड़कें और आवासीय क्षेत्र पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार पहुंच चुकी है.
LIVE
Background
Weather LIVE Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बारिश से संबंधित घटनाओं में सोमवार (10 जुलाई) तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से स्थिति के बारे में बात की और उन्हें केंद्र सरकार से हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा की. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पंजाब और हरियाणा में नौ, राजस्थान में सात और उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई. उत्तर भारत में, दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं.
उत्तर भारत के कई इलाकों में सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए. रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण नगर निकाय भी स्थिति सुधारने में असहाय नजर आए. उत्तर भारत के चार राज्यों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 39 टीम तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीम हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं.
एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ''बचाव अभियान वास्तविक स्थिति के अनुसार और राज्य के अधिकारियों के समन्वय से चलाया जा रहा है.'' पंजाब में भारी बारिश के कारण पानी भर जाने के बाद सेना ने राज्य के एक निजी विश्वविद्यालय से 910 छात्रों और 50 अन्य को बचाया. पंजाब और हरियाणा में नागरिक प्रशासन ने पूर्व में सेना से बचाव अभियान के लिए मदद मांगी थी और सेना ने दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की सहायता के लिए पश्चिमी कमान की बाढ़ राहत टुकड़ियों को भेजा है.
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से शिमला में चार और लोगों की जान चली गई. पर्वतीय राज्य में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण शिमला-कालका राजमार्ग सोमवार सुबह अवरुद्ध हो गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''पिछले दो दिन में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है. चंद्रताल में तथा लाहौल एवं स्पीति में पागल एवं तेलगी नाले के बीच फंसे 400 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. राज्य में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, घरों को नुकसान पहुंचने और कई लोगों की मौत होने के एक दिन बाद मौसम विभाग ने सोमवार को ‘अत्यंत भारी बारिश’ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.
Rain Update: बारिश कम होने के बाद यातायात के लिए फिर खुला चंडीगढ़-शिमला NH
भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. मंगलवार (11 जुलाई) बारिश कम होने पर लोगों के लिए फिर से आवाजाही शुरू हो गई है.
Rain Alert: 8 घंटे बंद रही बारिश तो फंसे पर्यटकों को बचा लेंगे- सीएम सुखविंदर सिंह
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर बारिश अगले 8 घंटे बंद रहेगी तो हम सभी फंसे पर्यटकों को बचा लेंगे. चंद्रताल से हमने 7 लोगों को बचाया जिसमें 2 बुजुर्ग, एक युवा, एक बालिका, एक बच्चा था. चंद्रताल में करीब 250 लोग फंसे हैं जिन्हें हम बचा लेंगे. कुल्लू में बिजली बाधित है. मुझे लगता है कि इसकी आज शाम या कल सुबह तक शुरू होने की संभावना है.
Rain Alert: बारिश के कारण नैनी झील का बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश का कहर जारी है. राज्य में आईएमडी की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. नैनीताल में भारी बारिश के कारण नैनी झील का जलस्तर बढ़ गया है.
Watch: कुल्लू में 7 लोगों को हवाई मार्ग से पहुंचाया सुरक्षित जगह
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सात लोगों को चंद्रताल झील से भुंतर एयरपोर्ट तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया.
#WATCH कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): सात लोगों को चंद्रताल झील से भुंतर हवाई अड्डे तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
(सोर्स-CMO) pic.twitter.com/OZWag3ENWF
Rain Update: जलभराव के समाधान के लिए दिल्ली के एलजी ने बुलाई बैठक
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बारिश की स्थिति की समीक्षा करने और दिल्ली में गंभीर जलभराव को दूर करने के लिए व्यावहारिक समाधान तैयार करने के लिए हितधारक एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, एमसीडी, डीजेबी, आई एंड एफसी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. एलजी ने मंगलवार (11 जुलाई) को प्रगति मैदान टनल, मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास सहित जलभराव वाले स्थलों का दौरा भी किया था.