Heavy Rain Alert Highlights: पीएम मोदी ने हिमाचल के सीएम से की बात, दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर, पहाड़ी राज्यों में उफान पर नदियां
Monsoon Heavy Rain Alert: बारिश ने उत्तर भारत की सूरत बिगाड़ दी है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड, यूपी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां पढ़ें हर अपडेट.
LIVE
![Heavy Rain Alert Highlights: पीएम मोदी ने हिमाचल के सीएम से की बात, दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर, पहाड़ी राज्यों में उफान पर नदियां Heavy Rain Alert Highlights: पीएम मोदी ने हिमाचल के सीएम से की बात, दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर, पहाड़ी राज्यों में उफान पर नदियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/de0ee20dd43b1b66390dee3007c2472b1688986886082432_original.jpg)
Background
Weather LIVE Updates: देश के कई हिस्सों में जबरदस्त मानसूनी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई के शुरुआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में हुई बारिश ने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है. मानसून के आने के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से दो फीसदी ज्यादा है.
राजधानी दिल्ली में जुलाई में बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लगातार बारिश के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे.
गुरुग्राम में प्रशासन ने कॉरपोरेट कार्यालयों को अपने कर्मियों से सोमवार के लिए घर से काम कराने और विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश और दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कई शहरों के पार्क, अंडरपास, बाजार और अस्पताल परिसरों में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है.
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी रविवार को पूरे दिन रुक-रुककर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, 11 जुलाई से क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपालों से बात की और लगातार बारिश के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. शाह ने भारी बारिश के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा के बारे में भी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और प्रदेश के झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कल से रविवार सुबह तक अधिकतम 12 सेमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई जबकि कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी. राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कहर के कारण भूस्खलन हुआ और आवासों को नुकसान पहुंचा है और विभिन्न घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. केरल में एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश का प्रकोप है जिसके कारण 19 लोगों की जान जा चुकी है और 10,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Monsoon: जुलाई के महज 8 दिन में ही बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें क्या कहते हैं मौसम विभाग के आंकड़े
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटा
उत्तराखंड के चमोली के जुम्मा में ग्लेशियर फटने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.
#WATCH चमोली (उत्तराखंड): जुम्मा में ग्लेशियर फटने से नदी का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/APED7t6iuy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
Delhi Rains: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज पर खतरे के निशान से ऊपर है. रात आठ बजे नदी का पानी 205.76 मीटर पर बह रहा था.
Delhi Rains: दिल्ली में कल भी बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली में कल भी एमसीडी और एमसीडी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूल बंद रहेंगे. खराब मौसम के चलते एमसीडी ने ये फ़ैसला लिया है. दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने ये घोषणा की. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी स्कूल और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल कल नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के लिए बंद रहेंगे.
Himachal Pradesh Floods: अभी काफी हद तक स्थिति कंट्रोल में- मंडी पुलिस
हिमाचल प्रदेश के मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि नदी के किनारे जितने घर थे वहां पर रहने वाले लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी काफी हद तक स्थिति कंट्रोल हुई है. कल से अभी तक 3-4 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है.
Rain Update: दिल्ली-अंबाला मार्ग पर चलने वाली लगभग 24 ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण दिल्ली-अंबाला मार्ग पर चलने वाली लगभग 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अभी नुकसान का अनुमान देना संभव नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)