Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही राहुल गांधी ने पहन ली जैकेट? अब कांग्रेस पार्टी ने बताया सच
Rahul Gandhi Jacket: राहुल गांधी ने जैकेट पहना या रेनकोट, अब इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो चुकी है.
Rahul Gandhi wear Jacket or Raincoat: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अब जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है. जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के जैकेट पहनने या नहीं पहनने पर भी बहस शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. अब इस मामले में पश्चिम बंगाल प्रदेश महिला कांग्रेस ने पूरी सच्चाई बयां की है. पार्टी इकाई के मुताबिक, राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनी थी.
पश्चिम बंगाल की महिला इकाई ने दावा किया कि राहुल ने जैकेट नहीं बल्कि रेनकोट पहना था. उसने अपनी बात को साबित करने के लिए एक वीडियो भी ट्वीट किया है. उसने लिखा, "यह जैकेट नहीं, रेनकोट है. बारिश जाने के बाद रेनकोट भी गायब हो गया." कांग्रेस पार्टी ने भी यात्रा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस ट्वीट में बारिश से यात्रा का स्वागत करने की बात कही गई है.
It’s a Raincoat, not Jacket !
— West Bengal Pradesh Mahila Congress (@WestBengalPMC) January 20, 2023
Rain over, Raincoat gone …
Shri @RahulGandhi in Jammu#BharatJodoYatraInJK #BharatJodoYatra pic.twitter.com/dKVSo4os94
शुरू से टीशर्ट में दिख रहे राहुल
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा कई बातों को लेकर सुर्खियों में रही है, जिनमें से एक राहुल गांधी की टी-शर्ट भी है. राहुल गांधी ने एक हॉफ टीशर्ट में कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत की थी और तब से टीशर्ट में ही दिखाई दे रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में भी राहुल ने टीशर्ट के ऊपर कुछ नहीं पहना था. इसको लेकर विपक्ष की ओर से कई बार हमले भी किए गए.
राहुल गांधी ने क्यों नहीं पहनी जैकेट?
राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनने के पीछे की वजह का भी खुलासा कर दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "पदयात्रा के दौरान दो बच्चे मिले थे जिनके पास गर्म कपड़े के साधन नहीं थे. और तभी मैंने संकल्प लिया था कि जब तक मुझे ठंड नहीं लगेगी, तब तक मैं अपने शरीर पर गर्म कपड़े नहीं चढ़ाऊंगा." हाल ही में बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि राहुल ने टीशर्ट के नीचे इनर पहन रखी है.
फारूक अब्दुल्ला ने किया स्वागत
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला खुद भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने पहुंचे. यात्रा का जम्मू-कश्मीर में स्वागत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना शंकराचार्य से कर डाली. फारूक अब्दुल्ला ने शंकराचार्य और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि कई साल पहले, शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की थी और आज आप ऐसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'कांग्रेस, कलह और कोरोना...' गहलोत और पायलट के झगड़े का अब नया एंगल