छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप हैं.
![छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी RAIPUR POLICE CONDUCTED RAIDS AT FORMER CM RAMAN SINGH’S SON-IN-LAW DR. PUNIT GUPTA’S NURSING HOME छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/28215738/raipur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. डॉ पुनीत गुप्ता डीकेएस अस्पताल में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोपी बताए जा रहे हैं. डॉ. पुनीत गुप्ता के रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की है. डॉ. पुनीत गुप्ता के पिता डॉ. जीबी गुप्ता द्वारा संचालित जीबी अस्पताल भीयहां उनके निवास से ही लगा है. पुलिस ने यहां भी दस्तावेजों की जांच की.
बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में दर्ज हुई है. डीकेएस अस्पताल में मशीन खरीदी और भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद तीन सदस्यीय एक कमेटी ने मामले की जांच की थी.
इसमें डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की बात सामने आई है. रायपुर एसपी आरिफ शेख ने बातचीत में एबीपी न्यूज को बताया कि छापेमारी में कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं, कुछ सबूतों की तलाश जारी है.
ABP SURVEY: गुजरात में BJP की 20 सीटों पर जीत की उम्मीद, कांग्रेस करेगी 6 सीटों पर कब्जा
राहुल गांधी की बड़ी घोषणा- सत्ता में आए तो बिजनेस शुरू करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं
नागपुरः नितिन गडकरी को हराने के लिए कांग्रेस ला रही है 'डीएमके फॉर्मूला', BJP की है ये जवाबी तैयारी
5 अप्रैल तक दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देंगे- मनोज तिवारी
लोकसभा चुनाव: इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले सुमित्रा महाजन ने संभाला मोर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)