हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राज कुमार सैनी ने विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. अकाली दल के विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं एलएसपी ने लोकसभा चुनाव बीएसपी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई.


रविवार को पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करने का दावा किया. सैनी ने कहा कि वह जल्द ही अकाली दल और किसानों की कुछ संस्थाओं के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार सैनी ने बीजेपी से अलग होकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का गठन किया था. राजकुमार सैनी विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुके हैं.


जाट आंदोलन के दौरान चर्चा में आए


जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान राजकुमार सैनी चर्चा में आ थे. सैनी ने 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर कुरुक्षेत्र से जीता था. 2016 में जाट आंदोलन के दौरान राज कुमार सैनी ने जाटों के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में सैनी की पार्टी ने बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. लोकसभा चुनाव में सैनी की पार्टी को एक फीसदी वोट भी नहीं मिला.


अकाली-बीजेपी के रास्ते हुए अलग


अकाली दल राज्य में विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ना चाहता था. लेकिन कलांवली से अकाली दल विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. इसी पर नाराजगी जताते हुए अकाली दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया. अकाली दल पहले हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ता था.


हरियाणा: बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए, सीएम खट्टर को देंगे चुनौती