Raj Kundra Case: राज कुंद्रा मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को पुलिस पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. पोर्नोग्राफी के मामले में राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है. ऐसे कयास लग रहे हैं कि शिल्पा शेट्टी को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच बुला सकती है. हालांकि, अभी तक क्राइम ब्रांच की तरफ से इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.


क्या जांच में राज कुंद्रा की तरफ से मिल रहा है सहयोग?


इस मामले में क्राइम ब्रांच को सारे टेक्निकल सबूत मिल चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर पैसे कहां से कहां रूट हुए हैं, इन सारी चीजों के फुट प्रिंट क्राइम ब्रांच को मिल चुके हैं. क्राइम ब्रांच को इन सबूतों के राज कुंद्रा के सामने रखना है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा की तरफ से जांच में सहयोग मिल रहा है. जो भी सबूत उसे दिखाए जा रहे हैं, उनका जवाब भी मिल रहा है.


पोर्न मामले में खुलासे



  • सूत्रों के मुताबिक, पोर्न के धंधे में रोज होती थी लाखों की कमाई.

  • सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 20 दिसंबर को तीन लाख रुपये जमा हुए.

  • पिछले साल 26 दिसंबर को 10 लाख रुपये जमा हुए.

  • इसी साल 3 फरवरी को 2.70 लाख रुपये जमा हुए- सूत्र.

  • मुंबई के पोर्नोग्राफी केस में कई बैंक खाते सीज किए गए हैं.

  • बैंक खातों में जमा है सात करोड़ से ज्यादा रकम.


राजु कुंद्रा के पूरा कांड फरवरी महीने से सामने आया था. उस वक्त एक बंगले में छापेमारी हुई थी. पुलिस ने फऱवरी महीने में मलाड इलाके में ग्रीन पार्क बंगलो में रेड किया था. यहां से पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इन पर पोर्न फिल्मों की शूटिंग करने का आरोप लगा था. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि रैकेट अमेरिका और ब्रिटेन तक फैला है.


पुनीत कौर को भी वीडियो शूट के लिए राज कुंद्रा ने किया था मैसेज, यूट्यूबर बोलीं- जेल में सड़े ये आदमी