मुंबई: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आज मुंबईकरों को थोड़ी राहत मिली. इसकी वजह पेट्रोलियम कंपनी नहीं, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे हैं. दरअसल आज उनके 50वें जन्मदिन पर शहर के 36 पेट्रोल पंप पर चार रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. सस्ता पेट्रोल शाम के आठ बजे तक मिलेगा. पेट्रोल पंप पर एमएनएस कार्यकर्ता पेट्रोल खरीदने वालों को कूपन दे रहे हैं. जिसपर 4 रुपये प्रति लीटर का डिस्काउंट है. सस्ते पेट्रोल की वजह से कई पेट्रोल पंप भारी भीड़ देखी जा रही है.
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. आज पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपया 26 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. एमएनएस के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, लेकिन एमएनएस की तरफ से माननीय राज ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर लोगों को 4 रूप ये छूट पर पेट्रोल मुहैया कराया जा रहा है.
बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शिवसेना से अलग होकर एमएनएस का गठन किया था. मुंबई की राजनीति में उनकी अलग पहचान रही है. हालांकि उनका राजनीतिक ग्राफ लगातार गिर रहा है.
राहुल की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा विपक्ष का कोई बड़ा नेता, अखिलेश भी रहे नदारद